1. सौर्य मंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है -
---------------------------------- सूर्य को
2. सूर्य दुग्धमेखला के केंद्र से कितनी दुरी पर है -
-----------------------------------लगभग 30000 प्रकाशवर्ष की दुरी पर
3.सूर्य , दुग्ध्मेखला मंदाकिनी के केंद्र के चारों ओर कितनी गति से परिक्रमा कर रहा है -
-----------------------------------250km/sec
4.इसका परिक्रमण काल कितना है -
-----------------------------------25 करोड़ वर्ष
5. सूर्य अपने अक्ष पर किस तरह घूमता है -
------------------------------------पूर्व से पशिचम की ओर
6.इसका मध्य भाग कितने दिन में घुरण करता है -
-------------------------------------25 दिनों में
7.सूर्य क्या है -
-------------------------------एक प्रकार का गैसीय गोला
8.सूर्य में कितने प्रकार की गैसें है -
------------------------------- Hydrogen(71%) , helium(26.5%) ,and others elements(2.5%)
9.सूर्य का केंद्रीय भाग क्या कहलाता है -
------------------------------कोर (core)
10. कोर का तापमान कितना होता है -
----------------------------15000000डिग्री /सेल्सियस
11.सूर्य के बाहरी सतह का तापमान कितना होता है -
----------------------------6000डिग्री /सेल्सियस
12.सूर्य की उर्जा का स्रोत क्या है -
----------------------------नाभिकीय संलयन की क्रिया
13. सूर्य के दीप्तिमान सतह को क्या कहते हैं -
--------------------------------प्रकाश मंडल (photosphere)
14.वर्नमंडल(chromosphere) किस रंग का होता है -
--------------------------------लाल रंग
15. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को क्या कहते है
-------------------------------सूर्य किरीट (corona)
16.सूर्य किरीट (corona) क्या उत्सर्जित करता है -
--------------------------------x-ray
17.सूर्य की उम्र कितनी है -
---------------------------------4.6 बिलियन वर्ष
18.सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुचने में कितना समय लगता है -
-------------------------------8 मिनट 16.6 सेकंड
19.सूर्य का व्याश कितना है -
-------------------------------13 लाख 11हज़ार 980 किलोमीटर
20. पृथ्वी को सूर्यताप का कितना भाग मिलता है -
-----------------------------------2 अरबवां
भाइयों आशा नहीं बल्कि उम्मीद करता हु की आपको competetive exam के लिए व विश्व भूगोल से सम्बंधित जानकारी सही रूप में दे पाया हूँ || भाइयों अगर आपको इस पोस्ट में किसी भी gk, current affairs , hindi me gk , में कोई त्रुटी रहे, और इस ब्लॉग को और बेहतर बनाने के लिए कमेंट करें ||
भाइयों अपना कीमती समय निकालकर इस लेख को और छात्रों को शेयर करें |
ReplyDeletegk in hindi question answer
GK in Hindi
GK questions answers